आगरा के नगला हरमुख में लगाए आई लव मोहम्मद के बैनर।
जाागरण संवाददाता, आगरा। हरीपर्वत के लंगड़े की चौकी क्षेत्र स्थित नगला हरमुख में अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए आई लव मोहम्मद के बैनर लगा दिए। एक बैनर तो यहां जलकल विभाग के सरकारी क्वार्टर की तीन मंजिला बिल्डिंग पर लगा था। पुलिस ने बैनर हटवाने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। बैनर लगाने वालों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लंगड़े की चौकी क्षेत्र के लोगों ने सोमवार सुबह नगला हरमुख के पास स्थित जलकल विभाग की स्टाफ क्वार्टर तीन मंजिला बिल्डिंग व आसपास आई लव मोहम्मद के पांच बैनर लगे देखे। जानकारी होने पर वार्ड नंबर 12 के पार्षद किशन नायक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
patna-city--election,Bihar Voter List 2025,Bihar Assembly Elections,Election Commission of India,Bihar Election Program,Special Intensive Revision,Bihar Voter List Draft,Bihar Assembly Term,Election Observers Bihar,Patna Election Preparations,Bihar Politics, Bihar Mahasamar,Bihar news
क्षेत्रीय पार्षद ने 112 पर काल करने के साथ ही थाने में दी तहरीर
पार्षद के अनुसार कुछ बैनर स्थानीय लोगों ने हटा दिए। जबकि दो बैनर मौके पर पहुंची पुलिस ने हटवाए। उन्होंने हरीपर्वत थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर में उन्होंने कहा है कि अज्ञात लोगों ने बैनर लगाकर शहर के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है।
पुलिस कर रही जांच, चेक किए जा रहे हैं आसपास के सीसीटीवी
इंस्पेक्टर हरीपर्वत नीरज शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बैनर लगाने वालों का पता लगाया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 |