पुणे के नवले ब्रिज के सेल्फी पॉइंट के पास गुरुवार को आठ वाहनों की भीषण टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो वाहन आग की लपटों में घिर गए। पुलिस व आपातकालीन टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
कैसे हुआ हादसा
यह हादसा बंगलोर-पुणे हाईवे के कत्रज देहू रोड बायपास के सेल्फी पॉइंट के करीब हुआ, जो सिंहगड थाना क्षेत्र में आता है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इस भीषण टक्कर में लगभग 15 लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर तुरंत पहुंची और आग बुझाने के साथ ही घायल लोगों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया। कई दमकल वाहन और एंबुलेंस सक्रिय रूप से कार्यरत रहे।
ट्रैफिक की स्थिति
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-result-2025-patna-police-on-high-alert-tight-security-arrangements-for-vote-counting-schools-closed-article-2282470.html]Bihar Result 2025: बिहार रिजल्ट से पहले पटना में हाई अलर्ट! मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्कूल बंद अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 8:38 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-result-will-make-bihar-like-nepal-and-bangladesh-rjd-mlc-sunil-singh-statement-political-uproar-fir-registered-article-2282469.html]Bihar Chunav Result: \“बिहार का हाल नेपाल, बांग्लादेश जैसा कर देंगे\“; RJD MLC के बयान से सियासत में भूचाल, FIR दर्ज अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 8:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bihar-vidhansabha-chunav-result-will-come-tomorrow-14-november-all-school-college-will-be-closed-article-2282461.html]Bihar Chunav Result: कल बिहार में बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, 14 नवंबर को आएगा चुनावों का रिजल्ट अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 8:11 PM
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ट्रैफिक हिम्मत जाधव ने बताया कि सातारार से मुंबई की ओर जाने वाली लेन को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है। उन्हें पुराने कत्रज घाट रास्ते से चलने की सलाह दी गई है। राहत और ट्रैफिक संचालन के कारण यह व्यवस्था कुछ समय तक जारी रहेगी।
इसके साथ ही बता दें कि नवंबर 2022 में भी इसी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 48 वाहन टकराए थे और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। उस हादसे में छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। |