हॉरर थ्रिलर तुम्बाड 2 को लेकर सुर्खियां (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन हॉरर थ्रिलर के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें तुम्बाड (Tumbbad) का नाम जरूर शामिल होगा। फर्स्ट रिलीज में फ्लॉप रहने वाली अभिनेता सोहम शाह (Sohum Shah) की तुम्बाड ने साल 2024 में री-रिलीज फॉर्मेट में बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई कर हर किसी को चौंकाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उसी दौरान फिल्म के सीक्वल (Tumbbad 2) का भी ऐलान किया गया था। अब खबर आ रही है कि सोहम की इस भूतिया फिल्म को हीरोइन मिल गई है, जो पार्ट 2 में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरी। आइए जानते हैं कि तुम्बाड 2 से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट क्या है।
तुम्बाड 2 में दिख सकती है ये एक्ट्रेस
फिल्म तुम्बाड पूरी तरह से सोहम शाह के कंधों पर डिपेंड है। पहले पार्ट में वही ही मूवी के सूत्रधार रहे हैं। अब उनके अलावा एक और बड़ा नाम इस फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग में नजर आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें चल रही हैं कि तुम्बाड 2 (Tumbbad 2 Actress) के लिए सोहम ने एक बड़ी अभिनेत्री से संपर्क साधा है ताकि वह इस मूवी का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह एक एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि क्वीन फेम अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हैं।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- इस बॉलिवुड सुपरस्टार के कारण फिल्मों में आए \“तुम्बाड़\“ फेम Sohum Shah, बोले- \“जिस इंसान में उनका...\“
bhubanehwar-general,Bhubaneswar Maha Ashtami,Durga Puja Bhubaneswar,Navratri Celebrations Bhubaneswar,Bhubaneswar pandal crowd,Maha Ashtami Puja,Bhubaneswar festival atmosphere,Bhubaneswar Dandiya Night,Bhubaneswar cultural events,Bhubaneswar security arrangements,Maa Jagatjanani, Navratri special,Odisha news
जी हां, रिपोर्ट्स चल रही हैं कि कंगना तुम्बाड 2 में अहम किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी। हालांकि, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। अगर वास्तविक तौर पर ऐसा होता है तो सिनेप्रेमियों के लिए सोहम और कंगना की जोड़ी को एक हॉरर थ्रिलर में देखना किसी बेहतरीन एंटरटेनमेंट से कम नहीं होगा। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
बताया जा रहा है कि अगले साल 2026 की शुरुआत में सोहम शाह तुम्बाड की शूटिंग को शुरू कर सकते हैं। मालूम हो कि सोहम फिल्म में लीड एक्टर होने के अलावा बतौर डायरेक्टर भी कमान संभाल रहे हैं। खबर ये भी की तुम्बाड 2 एक बिग बजट मूवी हो सकती है, जिसकी लागत 150 करोड़ बताई जा रही है।
री-रिलीज में इतिहास रच चुकी है तुम्बाड
दरअसल तुम्बाड को ऑफिशियल साल 2018 में पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। तब ये मूवी फ्लॉप रही थी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी टोटल कमाई 7 करोड़ के आस-पास रही थी। लेकिन 2024 में री-रिलीज में तुम्बाड ने धमाकेदार कलेक्शन करके दिखाया और करीब 40 करोड़ के आस-पास बिजनेस किया। री-रिलीज में सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की फेहरिस्त में इसका नाम टॉप-5 में शामिल होता है।
यह भी पढ़ें- फिल्म बनाते बनाते खाली हो गया था बैंक अकाउंट, दांव पर लगाना पड़ा घर तब जाकर तैयार हुई ब्लॉकबस्टर मूवी
 |