शादी के 19 साल बाद अलग हुए निकोल-कीथ/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले निकोल किडमैन और ऑस्ट्रेलियन म्यूजिक सिंगर और राइटर कीथ अर्बन दो दशक की शादी के बाद अलग हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल समर की शुरुआत में ही एक-दूसरे से अलग हो गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) से शादी टूटने के 4 साल बाद ऑस्कर विनिंग फिल्म \“द आवर्स\“ देने वाली निकोल किडमैन ने सिंगर कीथ अर्बन से शादी की थी, लेकिन अब उनके पैराडाइज में मुश्किलें आ रही हैं। क्या है 19 साल बाद दोनों के अलग होने की वजह, चलिए नीचे डिटेल्स में जानते हैं:
निकोल किडमैन नहीं तोड़ना चाहती रिश्ता?
पेज सिक्स की एक रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि \“कभी-कभी रिश्ते अपने आप चल जाते हैं\“। इस रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि निकोल और कीथ का सेपरेशन वन साइडेड है। सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस ये सेपरेशन नहीं चाहती थीं और वह कीथ अर्बन के साथ अपने रिश्ते को बचाने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रही थीं।
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने क्यों लगाया फिल्मों पर 100% टैरिफ, किसपर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?
हॉलीवुड न्यूज E ने दो महीने पहले निकोल और कीथ के अलग होने की खबर शेयर की थी, जिसे कोट करते हुए उन्होंने लिखा था, \“बिग लिटिल लाइज\“। इसमें ये भी बताया गया था कि एक्ट्रेस ने पुर्तगाल में रेसीडेंसी के लिए अप्लाई किया है। जब एक्ट्रेस ने अप्लाई किया तो उसमें कीथ का नाम शमिल नहीं था, जिसकी वजह से दोनों के अलगाव की खबरों ने जोर पकड़ा।
[img]https://www.jagranimages.com/images/newimg/30092025/[image] - 3298737.jpg[/img] aligarh-city-crime, ,Nuri Hotel Aligarh,spitting on roti video,food safety Aligarh,Aligarh news,viral video,food adulteration,hotel sealed,thook roti video,food safety department,Nuri Hotel,Uttar Pradesh news
परिवार को छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हुए कीथ
निकोल किडमैन के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में आए तनाव के बाद रिपोर्ट्स की मानें तो, अब कीथ अर्बन नैशविले में स्तिथ अपने फैमिली हाउस को छोड़ चुके हैं और वहीं शहर में दूसरा घर लेकर शिफ्ट हो गए हैं। कीथ के जाने के बाद किडमैन खुद अकेले अपनी दोनों बेटियों की देखभाल कर रही है।
[img]https://www.jagranimages.com/images/newimg/30092025/[image] - 8608762.jpg[/img]
बता दें कि 25 जून को किडमैन ने कीथ के साथ अपनी 19वीं सालगिरह का जश्न मनाते हुए फोटोज शेयर की थी। कीथ और निकोल की लव स्टोरी G\“DAY यूएसए गाला में शुरू हुई थी और उसके बाद इस कपल ने साल 2006 में शादी कर ली थी। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने तलाक को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।
यह भी पढ़ें- Selena Gomez ने मंगेतर संग शेयर किए शादी के प्लान्स, सगाई में पहनाई थी इतने मिलियन डॉलर की रिंग?
 |