IND A vs AUS A 1st Unofficial ODI: आज होगा इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए का मैच
जागरण संवाददाता, कानपुर। IND A vs AUS A 1st Unofficial ODI: ग्रीन पार्क स्टेडियम में मंगलवार को भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले सोमवार को खिलाड़ियों ने नेट्स पर फाइनल तैयारी परखी। भारतीय टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रियान पराग व प्रियांश के साथ जमकर बल्लेबाजी की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दूसरे दिन भी ग्रीन पार्क की पिच पर स्पिन के फेर को समझने में जुटे रहे। दूधिया रोशनी में नेट्स पर उतरे भारतीय कप्तान श्रेयस के साथ बल्लेबाज प्रियांश आर्य, रियान पराग, अभिषेक पोरल, सूर्यांश व प्रभसिमरन सिंह ने करीब एक घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
IND A vs AUS A 1st Unofficial ODI: आज होगा इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए का मैच
युवा बिग्रेड में शामिल श्रेयस, रियान व रवि विश्नोई का अनुभव भारतीय ए टीम के काम आएगा। लंबी बैटिंग के बाद श्रेयस ने अंतिम एकादश के चयन के लिए कोच ऋषिकेश व सुनील जोशी के साथ चर्चा की। दूसरी ओर गेंदबाजी में रवि विश्नोई, सूर्यांश, विप्रराज निगम ने भी कड़ा अभ्यास किया।ghaziabad-local,Ghaziabad news,Ghaziabad Ramlila,Ravana effigies,Eco-friendly fireworks,Ramlila celebration,Modern Ramlila,Ghaziabad Dussehra,Ramlila Pandal,Uttar Pradesh Ramlila,Effigy burning,Uttar Pradesh news
वहीं, युद्धवीर सिंह, सिमरजीत सिंह, गुरजपनीत ¨सह ने धारदार गेंदबाजी से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ तैयारी की। भारतीय तेज गेंदबाजों ने सटीक यार्कर के लिए कोच सुनील जोशी की देखरेख में विशेष अभ्यास किया। इससे पहले अभ्यास के लिए उतरी आस्ट्रेलिया ए टीम ने कोच टिम पेन की देखरेख में कड़ा अभ्यास किया।
यह भी पढ़ें- India vs Pakistan Final: गौतम गंभीर के फैसले ने फाइनल में हार्दिक पांड्या की कमी को किया पूरा, हेड कोच का दांव हुआ सफल
यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को मात देने तैयार टीम इंडिया, सुनील जोशी की देख-रेख में किया खास अभ्यास
 |