ब्रिटेन की मिस यूनिवर्स ने देखा हाथियों का हाल। फोटो क्रेडिटः वाइल्ड लाइफ एसओएस।
जागरण टीम, मथुरा/आगरा। ग्रेट ब्रिटेन की मिस यूनिवर्स डेनिएल लैटिमर ने सोमवार को हाथी संरक्षण केंद्र पहुंचकर करुणा हथिनी के साथ काफी समय बिताया। यहां संरक्षित हाथियों को देखा और जानकारी जुटाई। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने भी हाथियों का संरक्षण देखा। हाथियों के अतीत के बारे में सुन उनका दिल दहल उठा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहीं कई प्रमुख हस्तियां, जाना हाथियों का संरक्षण
लंदन के ईस्ट एंड की रचनात्मक उद्यमी एवं ग्रेट ब्रिटेन की मिस यूनिवर्स डैनियल लैटिमर सोमवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ वाइल्डलाइफ़ एसओएस हाथी संरक्षण केंद्र पहुंंचीं। उन्होंने संरक्षण केंद्र व भारत के पहले हाथी अस्पताल का दौरा किया। इसका उद्देश्य भारत में एशियाई हाथियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाना था। प्रतिनिधिमंडल में मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन की प्रथम उपविजेता लुइसा बर्टन, मिस वेल्स हेलेना हाक, मिस इंटरनेशनल यूके सोफी वालेस, पूर्व मिस ग्रेट ब्रिटेन एवा मार्गन व मिस अर्थ वेल्स एबिगेल वुड शामिल रहीं।
bhagalpur-general,Bhagalpur news,Navratri celebrations,Durga Puja festivities,Mahagauri puja,Kali Bari,Ashtami vrat,Handi bhog,Hindu festival,Bhagalpur temples,Bihar festivals,Bihar news
हाथियों की पूर्व कहानी सुन रह गई हैरान, अभियान में शामिल होने का भरोसा
प्रतिनिधिमंडल ने पशु चिकित्सकों व हाथियों की देखभाल करने वाले कर्मियों से बातचीत की। मिस यूनिवर्स ने कहा, वाइल्डलाइफ एसओएस का दौरा यादगार रहा। हाथियों को देख उनके अतीत के बारे में सुन मेरा दिल दहल उठा। अब मुझे हाथियों के सामने आने वाली चुनौतियों की बेहतर समझ है। मैं पूरी कोशिश करूंगी कि अधिक लोग हाथियों की कहानियों के बारे में जानें और उनके साथ हो रही क्रूरता को खत्म करने के लिए इस अभियान में शामिल हों।
इस मौके पर वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक व सीईओ कार्तिक सत्यनारायण, सह-संस्थापक व सचिव गीता शेषमणि मौजूद रहे।
 |