खूंखार कुत्तों के झूंड ने मासूम पर किया हमला, हालत गंभीर।
संवाद सहयोगी, सिम्भावली। क्षेत्र के गांव रतूपुरा में सोमवार शाम आवारा कुत्तों के झूंड ने दो वर्षीय मासूम बच्चीं पर घर के बाहर हमला कर दिया। कुत्तों के हमने में मासूम के हाथ, पेट, पीठ च सिर पर गहरे घाव हो गए हैं। मासूम को स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उसको दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। ग्रामीणों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सिभावली थाना क्षेत्र रतूपुरा गांव के मतीन ने बताया कि शाम के समय दुकान से सामान लेने के लिए जा रहा था। तभी उसकी दो वर्षीय बच्ची माईरा उसके पीछे-पीछे घर के बाहर आ गई। उनको इस बारे में पता नहीं चला और वह दुकान पर चले गए। इसी दौरान गली में घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चीं पर हमला कर दिया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके चाचा और मां दौड़कर आए और खूंखार कुत्ते से बच्चीं की जान बचाई।udhamsingh-nagar-general,kashipur violence,up connection,uttarakhand police,kanpur violence,bareilly violence,moradabad connection,hate speech investigation,social harmony,police investigation,crime news, काशीपुर हिंसा, काशीपुर की खबर, उत्तराखंड की खबर, काशीपुर पुलिस,uttarakhand news
कुत्तों के हमले से बच्चीं के सिर व कमर पर गंभीर जख्म हो गए हैं। स्वजन ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया है। कुत्ते और बंदरों के बढ़ते आतंक से क्षेत्रीय लोग पूरी तरह डरे व सहमे हुए हैं।
सिखेड़ा सीएचसी प्रभारी डा.अमित बैसला ने बताया कि इस तरह का कोई भी बच्चा अस्पताल नहीं आया है।फिर भी सुबह को गांव पहुंचकर बच्चीं को बेहतर से बेहतर उपचार दिलाया जाएगा। कुत्ते और बंदर काटने के बाद लगने वाली वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है।
 |