लिफ्ट की चेन टूटने से बड़ा हादसा। (फोटो जागरण)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भद्रक जिले के दास होंडा शोरूम में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। शोरूम की लिफ्ट की चेन अचानक टूटने से वह धड़ाम से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में दो कर्मचारी घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद दोनों करीब 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। बाद में स्थानीय लोग और अग्निशमन कर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला।
अग्निशमन विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। तब तक दोनों को निकाल लिया गया था। हमने स्ट्रेचर पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पैरों में चोट और दर्द की शिकायत है, आंतरिक चोटें भी हो सकती हैं।hapur-city-crime,ghhhhh,dog attack,animal attack,Simbhaoli dog attack,child injured,stray dogs India,dog bite injury,animal menace,Uttar Pradesh news,Ghaziabad news,Uttar Pradesh news
शोरूम के वरिष्ठ अधिकारी सुजीत कुमार जेना ने बताया कि हादसे में सेल्स स्टाफ मांतु और फाइनेंस स्टाफ पिताम्बर घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि लिफ्ट की चेन टूटने से दुर्घटना हुई। दोनों को हल्की चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा की भीड़ के कारण कर्मचारी खुद ऊपर वाहनों को लेने गए थे। आम तौर पर इसके लिए अलग स्टाफ होता है, लेकिन व्यस्तता के चलते वे चले गए। एक कर्मचारी करीब 10–15 मिनट तक फंसा रहा।
हादसे के बाद शोरूम में अफरातफरी का माहौल रहा। घटना ने वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 |