पुलिस आयुक्त एस. देवदत्ता सिंह ने दी जानकारी। (जागरण)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। कटक और भुवनेश्वर जुड़वा शहरों में चल रहे दुर्गा पूजा उत्सव के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त एस. देवदत्ता सिंह ने बताया कि दोनों शहरों में कुल 61 प्लाटून पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, 20 प्लाटून होमगार्ड्स को भी शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पूजा मंडपों पर विशेष ध्यान
193 पूजा मंडपों को सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है, जबकि 24 विशेष पूजा पंडालों, जिनमें भारी सजावट और आभूषणों का इस्तेमाल हुआ है, के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
noida-general,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,Sector 37 Godavari Market,CEO Noida Authority,Market Renovation Project,Junior Engineer Salary,Brahmaputra Market Noida,Noida Infrastructure Development,Uttar Pradesh news
आग और विद्युत संबंधी खतरों से बचाव के लिए पुलिस आयुक्तालय ने विशेष सावधानियां बरती हैं। भीड़ नियंत्रण और पीक ऑवर के दौरान यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पुलिस ड्रोन की मदद से आसमान से लगातार निगरानी रख रही है, वहीं एक स्मार्ट कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ताकि दुर्गा पूजा के दौरान गतिविधियों पर रियल-टाइम नजर रखी जा सके और प्रबंधन किया जा सके।
सभी पूजा मंडपों को 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
ट्विन सिटी पुलिस आयुक्त ने आम जनता से अपील की है कि वे सहयोग करें, जिम्मेदारी से उत्सव मनाएं और पुलिस की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।
 |