लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक टीवी चैनल पर परिचर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को गोली मारने जैसी टिप्पणी करने के आरोप में केरल पुलिस ने सोमवार को भाजपा नेता प्रिंटू महादेवन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीकुमार सीसी की शिकायत पर पेरामंगलम पुलिस ने मामला दर्ज किया है।अभाविप के पूर्व नेता महादेवन ने 26 सितंबर को एक मलयालम न्यूज चैनल पर बांग्लादेश और नेपाल में हुए विरोध प्रदर्शनों पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की।
क्या कहा था भाजपा नेता ने?
उन्होंने कथित तौर पर कहा कि भारत में इस तरह का विरोध प्रदर्शन संभव नहीं है, क्योंकि यहां के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं। अगर राहुल गांधी की ऐसी कोई इच्छा है, तो गोलियां उनके सीने को चीर देंगी। बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केरल में महादेवन और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
भाजपा नेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 192 (दंगे भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), धारा 353 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।new-delhi-city-environment,New Delhi City news,Delhi air quality September 2025, Air Quality Index Delhi,September AQI Delhi,CPCB air quality data,Delhi rainfall impact on air, ,Delhi news
केसी वेणुगोपाल ने अमित शाह को लिखा था पत्र
एएनआई के अनुसार, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस धमकी को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया और कहा कि गृह मंत्रालय को उनके लिखे पत्र का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर धमकी देने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वेणुगोपाल ने भाजपा पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने कहा, यह एक खुली धमकी है। मुझे नहीं पता कि केरल पुलिस इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का दावा- राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी; पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
 |