deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

हापुड़ बीमा क्लेम घोटाले में दो गिरफ्तार; पुलिस पूछताछ में खुलेंगे और गहरे राज_deltin51

Chikheang 2025-9-30 06:36:52 views 1248

  हापुड़ पुलिस ने दुर्घटना बीमा क्लेम में धोखाधड़ी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो





जागरण संवाददाता, हापुड़। कोतवाली पुलिस ने रविवार को दुर्घटना बीमा क्लेम के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस दोनों आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इस मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि संजय कुमार ने बीमा धारक मुकेश सिंघल के बेटे विशाल, जो गंगानगर, मेरठ निवासी फोटोग्राफर हैं, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि मृतक मुकेश सिंघल के पास नीवा बूपा, टाटा एआईजी, मैक्स लाइफ, टाटा एआईए, आदित्य बिड़ला, बजाज आलियांज, एचडीएफसी एर्गो और मैक्स लाइफ समेत कई कंपनियों की बीमा पॉलिसियां ​​थीं।



मृतक की घोषित वार्षिक आय ₹12-15 लाख थी, जबकि कुल बीमा क्लेम लगभग ₹39 करोड़ है। उनके उत्तराधिकारी पुत्र विशाल कुमार ने बीमा कंपनी में क्लेम दाखिल करते हुए बताया कि 27 मार्च 2024 की दोपहर उनके पिता मुकेश सिंघल गढ़ गंगा से लौट रहे थे।

सड़क दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नवजीवन अस्पताल के मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार, दुर्घटना रात में हुई थी। बाद में मेरठ के आनंद अस्पताल में उसकी मौत की सूचना मिली। पूछताछ के दौरान, आरोपी विशाल ने खुलासा किया कि उसे कई कंपनियों से कुल ₹1 करोड़ से ज़्यादा के क्लेम मिल चुके थे।OG Box Office Collection Day 5, OG Box Office Collection, OG Box Office Day 5, OG total collection, pawan kalyan, emraan Hashmi, pawan kalyan og, They call him OG, emraan Hashmi og, og vs jolly llb 3, og defeated jolly llb 3, OG earning, og collection 5th day, og movie, og film, og release date, og cast, ओजी कलेक्शन, ओजी बॉक्स ऑफिस डे 5   



वह पहले अपने परिवार के सदस्यों का बीमा कराता था, फिर उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत करवा देता था। फिर वह मौत को दुर्घटना बताकर बीमा राशि प्राप्त कर लेता था।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने विशाल और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में कुछ अहम पहलू सामने आए हैं। दोनों को पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा, जिससे इस साजिश में शामिल अन्य लोगों का भी खुलासा हो सकता है।





like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
108007