महिला का पति जिंदा है और साथ रहता है, लेकिन बनवा लिया उसका Death Certificate, लेखपाल की जांच में खुली पोल_deltin51

Chikheang 2025-9-30 04:07:32 views 1262
  महिला का पति जिंदा है, लेकिन बनवा लिया उसका मृत्यु प्रमाण पत्र (प्रतीकात्मक फोटो)





संवाद सूत्र, जागरण किरतपुर (बिजनौर)। एक महिला ने फर्जी प्रपत्रों के सहारे अपने जीवित पति का मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर आय प्रमाण पत्र बनवा लिया। हल्का लेखपाल के गांव में जाकर प्रपत्रों की जांच करने पर पता चला कि महिला का पति जिंदा है और उसके साथ ही रहता है। मामला पकड़ में आने पर महिला ने जनसेवा केंद्र संचालक पर आरोप लगाया कि उसने ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए जनसेवा केंद्र संचालक को आधार कार्ड आदि प्रपत्र दिए थे। महिला ने जनसेवा केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई मांग की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



ग्राम बिरदोनंगली निवासी फरहाना पत्नी इरफान ने 22 सितंबर को जनसेवा केंद्र से अपना आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की जांच को जब हल्का लेखपाल वीरेंद्र कुमार सैनी गांव बिरदो नंगली पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि फरहाना का पति इरफान तो अभी जिंदा है और दोनों साथ में ही रहते हैं।  

फरहाना ने अपने लिखित बयान में बताया कि उसने जनसेवा केंद्र पर अपना ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड आदि प्रपत्र दिए थे। जनसेवा केंद्र वाले ने उसके पति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर आय प्रमाण पत्र आनलाइन किया है। महिला ने जनसेवा केंद्र वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। dehradun-city-general,Dehradun City news,Dussehra festival,Ravana effigy prices,Inflation impact,Dehradun Dussehra,Ravana effigy,Kumbhkarna effigy,Meghnad effigy,Dussehra celebrations,Rising costs,uttarakhand news,uk news,uttarakhand news,uttarakhand news   



आय प्रमाण पत्र की जांच करने पर हुई फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी  

लेखपाल वीरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि आय प्रमाण पत्र की जांच करने पर जाली मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी हुई है। इरफान का मृत्यु प्रमाण पत्र जनपद से बाहर के किसी प्राइवेट हास्पिटल का बना है। मृत्यु प्रमाण पत्र भी किसी अन्य मृत्यु प्रमाण पत्र को एडिट कर बनाया गया है। हालांकि मृत्यु प्रमाण पत्र साफ नहीं पढ़ा जा रहा है। महिला के आय प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया गया है। फर्जीवाड़े की जांच जारी है कार्रवाई की जाएगी।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142684

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com