भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल के बाद एक खिलाड़ी ने लिया संन्यास
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप-2025 को खत्म होने के एक दिन बाद दिग्गज ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया और खिताबी अपने नाम किया। पूरा विश्व इस मैच में जो हुआ और मैच के बाद जो हुआ उस पर चर्चा कर रहा था और अब इस खिलाड़ी के रिटायरमेंट की खबर ने सभी को चौंका दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ये खिलाड़ी हैं इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स। वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्हें हाल ही में एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिली थी। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट, 122 वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं।
यह खबर अभी अपडेट हो रही है |