12 हजार युवाओं ने किया आवेदन, जाएंगे विदेश। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के 12 हजार से अधिक युवाओं ने इजरायल में नौकरी के लिए दावेदारी की है। घरों में बुजुर्गों और दिव्यांगों की देखभाल करने वाले पेशेवरों (होम बेस्ड केयरगिवर) के पांच हजार पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के माध्यम से चयनित युवाओं को विदेश भेजा जाएगा। मंगलवार को आवेदन के लिए अंतिम दिन है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे पहले भी हरियाणा सरकार प्रदेश के युवाओं को विभिन्न देशों में नौकरी दिलवा चुकी है। इजरायल में भारतीय वर्कर्स की मांग लगातार बढ़ रही है। विशेषकर केयर वर्कर्स के लिए, जो नर्सिंग होम्स या घरों में बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों की देखभाल करते हैं। इन्हें सफाई, खाना पकाना, दवाई देना, कपड़े पहनाना और रोजमर्रा के छोटे-बड़े कामों में मदद करनी होती है। हरियाणा में अब तक 12 हजार युवाओं ने इस नौकरी के लिए आवेदन किया है।
ayodhya-general,Ayodhya news,electricity department negligence,faulty billing issues,consumer complaints Ayodhya,power corporation problems,incorrect electricity bill,meter defect issue,Ayodhya electricity bills,Uttar Pradesh power supply,electricity department Ayodhya,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,up latest news,Uttar Pradesh news
इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को इजरायल के नर्सिंग होम, केयर सेंटर और घरों में दिव्यांगजनों की देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसकी एवज में केयर वर्कर्स को लगभग एक लाख 37 हजार 745 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। इन भर्तियों के लिए आवेदक की उम्र 25 से 45 साल के बीच होनी चाहिए और वजन 45 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
लंबाई कम से कम 1.5 मीटर होनी जरूरी है। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास और इंग्लिश बोलने की क्षमता होनी चाहिए। इसके साथ 42 दिनों का केयर गिविंग सर्टिफिकेट या नर्सिंग, फिजियोथैरेपी, डिप्लोमा या दाई से संबंधित सर्टिफिकेट होना चाहिए। अगर किसी ने जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग या पोस्ट नर्सिंग कोर्स किया है तो नौकरी पाने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है।
 |