निवेश के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में शेयर मार्केट व आइपीओ में निवेश के नाम पर 62.50 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह मामला साइबर थाना सेंट्रल में दर्ज हुआ था।
सेक्टर-35 निवासी एक व्यक्ति ने दी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे एक महिला ने एक कंपनी का कर्मचारी बन कर काल किया। जिसने उसे 10 गुना लाभ कमाने का लालच दिया। उसने लालच में आकर पैसे निवेश करना शुरू किया। फिर ठगों ने उसे बातों में फंसा कर शेयर खरीदने और आइपीओ में निवेश करने के लिए उससे 62.50 लाख रुपये ठग लिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Ladakh tourism crisis,Leh protests,Sonam Wangchuk arrest,Pahalgam attack impact,Ladakh curfew situation,Tourism industry impact,Leh Apex Body,Internet shutdown Ladakh,Cancelled tourist bookings,Ladakh tourist safety
पुलिस ने इसी मामले में साइबर थाना पुलिस ने नाजीर हुसैन, मोहम्म्द अफजल व फराज अहमद को उत्तर प्रदेश के मुराबाद के रहमत नगर से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेचा जा रहा फरीदाबाद का पानी, जल माफिया अपना रहे ये हथकंडा; जांच के आदेश
वहीं, पूछताछ में सामने आया कि अफजल खाता धारक है, जिसके खाता में ठगी के 46 हजार रुपये आए थे। फराज अहमद ने अफजल का खाता खुलवाया था जिसमें उसने नाजीर हुसैन का फोन नंबर दिया था। आरोपितों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
 |