एक ही दिन में दस से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा। जागरण
संवाद सहयोगी, अतर्रा । कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आवारा कुत्तों ने एक ही दिन में दस से अधिक राहगीरों पर हमला करके घायल कर दिया। सोमवार सुबह क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कुत्तों ने हमला कर दस से अधिक लोगों को घायल कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हमले में 75 वर्षीय राजाबाबू, 55 वर्षीय राकेश, 23 वर्षीय अतुल, 60 वर्षीय दयाराम, 55 वर्षीय प्रभाकर निवासी अतर्रा तथा 36 वर्षीय संदीप निवासी पचोखर, 11 वर्षीय पवन निवासी सेमरिया सहित तीन अन्य लोग शामिल हैं। कुत्तों के काटने से सभी के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद स्वजन द्वारा अलग-अलग सभी घायलों को सीएचसी लाया गया। faridabad-crime,Faridabad news,investment fraud,share market fraud,IPO investment scam,cyber crime Faridabad,online fraud arrests,financial fraud investigation,Uttar Pradesh arrests,Faridabad police,cyber police central,Haryana news
जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाकर उपचार किया। सीएचसी अधीक्षक डा. अरविंद कुमार ने बताया कि सभी घायलों का तुरंत इलाज किया गया है। किसी की हालत गंभीर नहीं है। लगातार कुत्तों के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। लोगों ने प्रशासन से कुत्तों को पकड़वाने और रोकथाम के ठोस इंतजाम की मांग की है।
 |