बीमा कंपनी को मनमानी पड़ी महंगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीमा कंपनियों की मनमानी के तमाम मामले आपने सुने होंगे। इस बीच गुजरात के वडोदरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बीमा कंपनी पर ब्याज सहित 16.18 लाख रुपये का भुगतान ग्राहक को करने का निर्देश उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, वडोदरा के वडोदरा उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को पुरोहित को 9% ब्याज सहित 16.18 लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया। बता दें कि कंपनी ने जयप्रकाश पुरोहित नाम के व्यक्ति का बीमा दावा खारिज कर दिया था। इसके बाद जयप्रकाश पुरोहित ने कंज्यूमर फोरम का रुख किया।
जानिए क्या है पूरा मामला
टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश पुरोहित 2.54 लाख रुपये का प्रीमियम देकर अपनी 95 लाख रुपये की मर्सिडीज का अगस्त 2022 से अगस्त 2024 की अवधि के लिए बीमा कराया था। इसी बीमा अवधि के दौरान मई 203 में उन्होंने अपनी कार एक निजी क्लब की पार्किंग में पार्क की थी।
इसी दौरान बगल की निर्माणाधीन इमारत से कंक्रीट के टुकड़े उस पर गिर गए, जिससे भारी नुकसान हुआ। गाड़ी को हुए नुकसान के बाद उन्होंने 15.67 लाख रुपये का दावा पेश किया। इस दावे को स्वीकार करने से कंपनी ने इनकार कर दिया। कंपनी ने कहा कि पुरोहित ने असुरक्षित जगह पर पार्किंग करके घोर लापरवाही दिखाई है। कंपनी के इस रवैये पर पुरोहित ने नवंबर 2023 में उपभोक्ता फोरम का रुख किया।
mirzapur-durga-puja,Vijaya Dashami celebration,The Glenhill School Chunar,Ramleela enactment,Ravana effigy burning,Cleanliness drive,Cultural program,Student performance,Dandiya dance,Good over evil,Educational events,मीरजापुर टाप न्यूज, चुनार टाप न्यूज,mirzapur top news, Chunar top news,,Uttar Pradesh news
कंज्यूमर फोरम ने लगाई कंपनी की क्लास
उपभोक्ता फोरम ने सवाल किया कि किसी क्लब के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल को असुरक्षित कैसे माना जा सकता है? वहीं, पुरोहित के वकील अखिल दवे ने कहा कि नुकसान निर्माण गतिविधियों के कारण हुआ, जो मालिक के नियंत्रण से बाहर था।
पुरोहित ने इस घटना के संबंध में नवापुरा पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई और बाद में अपनी जेब से 16.18 लाख रुपये देकर अपनी कार की मरम्मत करवाई। फोरम ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि पुरोहित ने अपनी मर्सिडीज ठीक से पार्क की थी और बीमा कंपनी को पूरी राशि का भुगतान करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें: 5 महीने में नाबालिग को दो बार बेचा, 2.5 लाख रुपये में लगाई बोली; 3 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: गुजरात: गांधीनगर में गरबा के दौरान दो गुटों में झड़प, दुकानें फूंकी; पुलिस पर भी हमला
 |