विद्युत निगम की टीम ने अलग अलग स्थान पर मारा छापा।
संवाद सहयोगी, मुरादनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में शनिवार दोपहर को विद्युत निगम की टीम ने छापामारी की कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी में लिप्त 23 लोगों को पकड़ा। सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
विद्युत निगम के तीन दिवसीय अभियान की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र से की। अभियान के तहत विद्युत निगम की टीम ने अलग-अलग गांव में जाकर 78 से अधिक घरों में छापा मारा। स्थानीय जेई के नेतृत्व में टीम ने बिजली चोरी कर रहे 23 घरों में जाकर कनेक्शन को बंद कराया। टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ अर्थदंड भी लगाया।prayagraj-crime,Prayagraj News,Prayagraj Latest News,Prayagraj News in Hindi,Prayagraj Samachar,Prayagraj police encounter,cattle smugglers,police encounter,crime news Prayagraj,Utranv police station,police firing,injured brothers,illegal arms,Uttar Pradesh crime,cattle smuggling,Prayagraj crime news,प्रयागराज अपराध समाचार,प्रयागराज पुलिस मुठभेड़,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विद्युत निगम की टीम के आने की सूचना मिलने पर बहुत से लोग अपने घर व दुकान आदि को बंद करके भाग गए। इसके अलावा अभियान के दौरान टीम ने बकाएदारों से भी बिल का भुगतान करने की अपील की।
अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी व बकायादारों से अपील करने के लिए समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार अभियान चलाया जाएगा।
 |