5 एकड़ से अधिक भूमि वाले भी राशन कार्डधारी, 73 हजार संदिग्ध लाभार्थियों की लिस्ट जारी
संतोष कुमार, गुमला। जिले में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। जांच में पाया गया है कि जिले के कई संपन्न और पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमिधारी लोग भी गलत तरीके से राशन कार्डधारी बने हुए हैं और गरीबों के हक का अनाज उठा रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भारत सरकार ने इस गड़बड़ी पर कड़ा रुख अपनाते हुए 73,230 संदिग्ध राशन कार्डधारकों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई है। प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
अब तक 2,910 राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें विलोपित किया जा चुका है। शेष कार्डधारकों की जांच प्रक्रिया तेजी से जारी है। इस कार्रवाई के बाद अनुचित तरीके से लाभ लेने वाले लाभुकों में हड़कंप मच गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और भूमिहीन परिवार कई बार शिकायत करते रहे हैं कि उन्हें सरकारी अनाज का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि आर्थिक रूप से सक्षम और संपन्न परिवार, जिनके पास खेती योग्य जमीन और अन्य साधन मौजूद हैं, वे भी पीडीएस का लाभ उठा रहे हैं।
new-delhi-city-crime,police,Delhi police,Crime branch,Criminal arrests,Murder suspect,Fugitive arrest,Missing teenager,Operation crackdown,Delhi crime,Police investigation,Arrest operations,Delhi news
इसका सीधा असर उन वास्तविक पात्र लाभुकों पर पड़ा है जिन्हें दो वक्त की रोटी जुटाने में कठिनाई होती है। प्रशासन का दावा है कि जब तक पूरी जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक राशन वितरण की प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी। जिन कार्डों की पुष्टि हो चुकी है, उन्हें नियमित रूप से अनाज मिलता रहेगा।वहीं, जिनका कार्ड संदिग्ध है, उनका सत्यापन पूरा होने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सर्वाधिक संदिग्ध कार्ड सिसई प्रखंड में 10,762 है. जबकि 444 विलोपित किया गया है। सबसे कम गुमला नगर में 358 जबकि 19 है।
जिले के बिशुनपुर प्रखंड में 4,699 , घाघरा में 9,112, सिसई 10,762, भरनो 5,283, कामडारा 5,971, बसिया 6,434, गुमला 10,050, चैनपुर 4,846, डुमरी 2,955, अल्बर्ट एक्का 1,726, रायडीह 5,157, पालकोट में 5,857 संदिग्ध राशन कार्ड है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होते ही पात्रता मानदंड से बाहर पाए गए सभी राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी जिन्होंने गलत जानकारी देकर कार्ड बनवाया है। - प्रदीप भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुमला
 |