सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। फोटो सौजन्य- freepik
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर क्राइम थाने की टीम मजबूत होने से लोगों के रुपये वापसी में हुई बढ़ोतरी साइबर क्राइम थाने में इंस्पेक्टरों की संख्या पांच से बढ़ाकर 15 किए जाने का असर दिखना शुरू हो गया है।
थाना खुलने के बाद से जहां साइबर ठगी में गई धनराशि का रिफंड 24 था वह एक ही महीने में बढ़कर 32 प्रतिशत हो गया है। सितंबर माह में ही 6.33 करोड़ रुपये की साइबर ठगी हुई जिसमें से 2.03 करोड़ रुपये पीड़ितों को रिफंड करा दिए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसीपी क्राइम भास्कर वर्मा के मुताबिक सितंबर माह में शेयर ट्रेडिंग में 3.46 करोड़ रुपये, टेलीग्राम टास्क के नाम पर 1.01 करोड़ रुपये, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 1.43 करोड़ रूपये समेत कुल 24 मामलों में 6.33 करोड़ रुपये की रकम साइबर ठगी में गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सितंबर में ही 28 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में देशभर के 21 राज्यों में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी का पता चला है।darbhanga-general,Darbhanga news,land dispute,property dispute,land mafia,false documents,Bahadurpur news,Dekuli Panchayat,revenue records,property registration,online application,Bihar news
एसीपी के मुताबिक साइबर क्राइम थाने को लगातार मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को साइबर ठगी के प्रति जागरूक करने के साथ ही तेजी से जांच की दिशा में भी काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें- 87.43 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, 21 राज्यों में फैला है धोखाधड़ी का जाल
 |