राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की नीति से प्रभावित 15 से अधिक ने ली सदस्यता
जागरण संवाददाता,नोएडा। सेक्टर-35 के सामुदायिक भवन में रविवार को राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने सदस्यता अभियान के लिए कार्यक्रम किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक चंद त्यागी ने 15 से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सभी से पार्टी की नीति और किसानों के मुद्दे समेत अन्य अभियानों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल पार्टी गरीब, किसान, मजदूर और शोषित समाज की आवाज है। हम एनडीए के सहयोगी दल है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण के जिस भी गांव की समस्याएं हैं, उन पर जिले के अधिकारियों से बात कर निदान कराने का कार्य किया जाएगा।Bangladesh Election 2024,Bangladesh Election Commission,Bangladesh General Election,AMM Nasir Uddin,Civil Society Bangladesh,Bangladesh Political Parties,Election Roadmap Bangladesh,Bangladesh Election Stakeholders,Bangladesh Polls,United News of Bangladesh
उन्होंने ठाकुर महिपाल सिंह उर्फ एमपी सिंह, मास्टर कविंद्र सिंह, गुलाब सिंह, एसपी सिंह, अनिल तलवार, चेतन कुमार, ललित चौहान, उदयवीर सिंह, लाल बहादुर सिंह, वीरेश मलिक, अशोक कुमार, संजीव कुमार, सुनील खन्ना, सत्येंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, दीपेंद्र चौहान समेत अन्य लोगों ने सदस्यता ग्रहण कराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ मंडल के अध्यक्ष इंद्रवीर सिंह भाटी और संचालन महानगर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव ने किया। इस बीच जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी, मनोज चौधरी, सोनिका, रूबी जादौन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
 |