सब्सिडी और टैक्स फ्री से बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या।
जागरण संवाददाता, नोएडा। इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या जिले में तेजी से बढ़ रही है। इसकी वजह इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी और टैक्स फ्री होना है। नवरात्र में शहर में संचालित इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 50 हजार से अधिक जा सकती है। मौजूदा समय में 48 हजार इलेक्ट्रिक वाहन जिले में संचालित हो रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का कुनबा बढ़ता जा रहा है। इसी साल जुलाई माह में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 43377 थी। वहीं अगले महीने दो हजार रुपए बढ़कर इनकी संख्या 46667 हो गई।
bhagalpur-crime,Bihar News, Bihar Latest News, Bihar Hindi News, Bihar Samachar, Bhagalpur News, Bhagalpur Latest News, Bhagalpur News in Hindi, Bhagalpur Samachar, बिहार समाचार, भागलपुर समाचार, भागलपुर न्यूज, बिहार न्यूज, पति ने पत्नी को मारी गोली,Bihar news
यानि की हर महीने इनकी संख्या में औसतन दो हजार की वृद्धि दर्ज की जा रही है। वहीं, परिवहन विभाग भी इन इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए कई कवायद कर रहा है। खासतौर पर लोगों को यूपी सरकार द्वारा दी जा रही टैक्स फ्री की सुविधा और अधिकतम एक लाख रुपए की छूट की जानकारी दी जा रही है।
परिवहन विभाग के अनुसार 13 अक्टूबर तक जो शहरवासी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण करा लेते हैं उन्हें सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। ऐसे में इस नवरात्रि यानी अक्टूबर माह की शुरुआत में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शहर में पंजीकरण होने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 50 हजार के पार जा सकती है।
 |