ओलिंपियन मैरीकाम के घर चोरी करने वालों की तलाश में तीन टीम।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ओलिपिंक पदक विजेता और छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकाम के घर चोरी करने वालों की तलाश में तीन टीमों का गठन किया गया है। सेक्टर-46 में रहने वाली मैरीकाम के घर पर चोरों ने 24 सितंबर को सेंध लगाई थी। मैरीकाम मेघालय गई हुई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मामले की जानकारी पड़ोसियों को शुक्रवार को लगी। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा। सीसीटीवी में छह लोग घर के भीतर दीवार फांदकर घुसते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद सामान लेकर बाहर आते हुए भी नजर आ रहे हैं। चोरी की घटना को करीब रात 12 बजे के आसपास अंजाम दिया गया। पड़ोसियाें ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिर मैरीकाम को चोरी के बारे में बताया गया।noida-general,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,Uttar Pradesh Trade Show,Greater Noida,One District One Product,Festive Shopping,Cultural Events Noida,B2B Trade Agreements,Uttar Pradesh news
पड़ोसियों के अनुसार मैरीकाम पिछले तीन साल से यहां पर रह रही है। अक्सर वह अलग-अलग इवेंट में भाग लेने के चलते बाहर रहती है। सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि मैरीकाम को चोरी की जानकारी दी गई है। उनके आने के बाद ही पता लग पाएगा कि घर से क्या-क्या कीमती सामान चोरी हुआ हैं।
 |