कोल्ड स्टोरेज में चला अभियान, हजारों रुपये के आलू कराए सीज।
जागरण संवाददाता, बाराबंकी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने रविवार को मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया। इस दौरान निजामुद्दीन कोल्ड स्टोर बेलहरा में आलू व अपमिश्रक का नमूना संग्रहीत किया गया। यहां पर 4250 किलो आलू सीज किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सफेदाबाद कोल्ड स्टोर से आलू व अपमिश्रक का नमूना लिया गया और 26 हजार 500 मूल्य का 2650 किलो आलू मौके पर सीज किया गया। इसी प्रकार टिकैतनगर स्थित राम मिलन किराना गोदाम से बेसन व सरसों तेल का नमूना लिया गया। lakhimpur-khiri-general,Lakhimpur Khiri news,road accident,negligence,PWD department,road construction,traffic safety,vehicle fitness,vehicle insurance,road diversion,speeding, लखीमपुर खीरी की खबर, खीरी की खबर, पांच लोगों की मौत, हादसे में 6 की मौत, तेज रफ्तार से हादसा,Uttar Pradesh news
यहां टीम ने 74 किलो बेसन पांच हजार 180 मूल्य का सीज किया। इसके अतिरिक्त सीपी कोल्ड स्टोर सफदरगंज, हनुमंत कोल्ड स्टोर, लोधेश्वर बाबा कोल्ड स्टोर सूरतगंज का भी निरीक्षण किया गया।
अभियान के दौरान विभिन्न कोल्ड स्टोरेज संचालकों और वहां कार्य करने वाले लोगों को निर्देशित किया गया कि आलू को लाल करने के लिए किसी प्रकार का रसायन या वाह्य पदार्थ का छिड़काव न किया जाए। यदि कहीं भी ऐसा होता पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों से खाद्य पदार्थों के कुल छह नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
 |