deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

OG Worldwide Collection: सुनामी बनकर आई पवन कल्याण की ओजी, तीन दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार

Chikheang 2025-9-29 05:42:57 views 972

  पवन कल्याण की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुजीत की गैंगस्टर फिल्म,\“दे कॉल हिम ओजी\“ (They Call Him OG) को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन के जरिए खूब कमाई की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

पवन कल्याण ने फिल्म में ओजस गम्भीरा का किरदार निभाया है। इस फिल्म ने दुनिया भर में केवल तीन दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। \“ओजी\“ न सिर्फ पवन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, बल्कि यह उनकी पहली 200 करोड़ की कमाई वाली फिल्म भी है।



  

यह भी पढ़ें- OG Box Office Collection Day 3: पवन कल्याण की फिल्म ने Jolly LLB 3 को चटाई धूल, बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा


विदेशों में भी बेहतरीन कमाई कर रही फिल्म

सैकनिल्क के अनुसार, इस तेलुगु फिल्म ने शनिवार तक भारत में 121.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। विदेशों से 55 करोड़ की कमाई के साथ, फिल्म ने शनिवार तक दुनिया भर में कुल 200.85 करोड़ रुपये की कमाई की।
इन फिल्मों को OG ने छोड़ा पीछे

फिल्म ने राम चरण की \“गेम चेंजर\“ और सलमान खान की \“सिकंदर\“ को पीछे छोड़ दिया। गेम चेंजर ने 186.25 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था जबकि सिकंदर ने 184.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। \“ओजी\“ अब वेंकटेश की \“संक्रांतिकी वस्तुनम\“ (जिसने दुनिया भर में 255.2 करोड़ रुपये कमाए थे) के बाद दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म है।



  
क्या है ओजी की कहानी?

ओजी ओजस गम्भीरा (पवन कल्याण) नामक एक समुराई की कहानी है, जिसे पितातुल्य सत्य दादा (प्रकाश राज) की मदद करने के लिए सेवानिवृत्ति से बाहर आना पड़ता है। अपनी पहली तेलुगु फिल्म में, इमरान हाशमी खलनायक ओमी भाऊ की भूमिका निभा रहे हैं। प्रियंका मोहन, श्रीया रेड्डी, अर्जुन दास, सुभलेखा सुधाकर और अन्य कलाकार भी अहम रोल में नजर आए।



यह भी पढ़ें- OG Worldwide Box Office: 2 दिन में ही साउथ मूवी ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, अक्षय की फिल्म का छीना सिंहासन
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73744