नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकता है पीईटी का रिजल्ट।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का परिणाम इस साल नवंबर के पहले सप्ताह में घोषित हो सकता है। आयोग ने पहले 17 सितंबर तक पीईटी की उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी थी। अब अंतिम उत्तर कुंजी जल्द ही जारी की जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस परीक्षा में कुल 19 लाख 42 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इस बार पीईटी का अंक तीन साल तक मान्य रहेगा। इसका मतलब है कि अगले तीन साल में समूह ग की भर्तियों के लिए निकलने वाले विज्ञापनों में ये अंक आवेदन करने में काम आएंगे।patna-city--election,Patna City news,Bihar elections 2025,election code of conduct,cash transaction rules,election expenditure limit,cash seizure rules,flying squad,static surveillance team,election monitoring,digital payment promotion,Bihar news
पीईटी में शून्य या नकारात्मक अंक पाने वाले अभ्यर्थी असफल माने जाएंगे। जिनका अंक एक या उससे अधिक होगा, वे क्वालीफाई करेंगे और उनके अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की वेबसाइट पर लगातार अपडेट देखते रहें और अंतिम उत्तर कुंजी और रिजल्ट की जानकारी समय पर लें।
 |