सांकेतिक तस्वीर।
जासं, आगरा। UP News पांच किलोमीटर लंबा कागारौल बाइपास 52.96 करोड़ की लागत से बनेगा। कस्बे के बीच से गुजरने वाले भारी वाहनों के दबाव और आए दिन जाम की समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों द्वारा आए दिन लंबे समय से बाइपास की मांग की जा रही थी।
भाजपा सांसद राजकुमार चाहर, खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाहा द्वारा पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान बाइपास के निर्माण की आवश्यकता से अवगत कराया था। CM Yogi Aditya Nath ने प्रस्ताव तत्काल स्वीकृति दी।
कागारौल कस्बे की मुख्य सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन के चलते आए दिन जाम लगने से ग्रामीण परेशान थे। व्यापाारियों, ग्रामीणों, विद्यार्थियों, मरीजों एवं राहगीरों को रोज घंटों जाम में फंसना पड़ता था। जिसमें समय बर्बाद होने के साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही थीं। समस्या के स्थायी समाधान के लिए ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से बाइपास की मांग की जा रही थी।
सांसद राजकुमार चाहर के अनुसार पांच किमी लंबा बाइपास बनने से लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।भारी वाहनों का दबाव कस्बे से बाहर होने पर आवागमन सुगम होगा। जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी। |