संशोधित : नोएडा एयरपोर्ट पर एक साथ 13 विमान में बोर्डिंग कर सकेंगे यात्री
जागरण संवाददाता, जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग के साथ ही यात्रियों के विमान में बोर्डिंग करने के लिए एप्रन एरिया (हवाई अड्डे का वह पक्का क्षेत्र होता है जहां विमान खड़े होते हैं) में 10 स्थायी एयरोब्रिज तैयार किए गए हैं। इन एयरोब्रिज के माध्यम से यात्री टर्मिनल बिल्डिंग से विमान में बोर्डिंग कर सकेंगे। तीन एयरोब्रिज अस्थायी होंगे जिन्हें जरूरत के एप्रन एरिया में कहीं भी विमान से जोड़कर यात्रियों की बोर्डिंग कराई जा सकेगी। कार्गो हब से सामान लाने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के सामने दो कार्गो स्टैंड बनाए गए है जहां से विमानों में सामान को लोडिंग अनलोडिंग किया जा सकेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बोर्डिंग के लिए उपयोग किया जाएगा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों उद्घाटन होना है। उद्घाटन की तिथि नजदीक आते देख बचे हुए काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की बोर्डिंग के लिए 10 ऐरो ब्रिज तैयार जा रहे हैं। इनमें से नौ पूरी तरह से तैयार कर लिए गए है। इन फोल्डिंग एयरोब्रिज को विमान के स्टैंडिंग पोजीशन के हिसाब से आगे पीछे और कम ज्यादा ऊंचाई पर व्यवस्थित करते हुए यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे विमान में बोर्डिंग कराया जा सकता है। तीन अस्थायी बस गेट से उपलब्ध होंगे जिन्हें जरूरत के हिसाब से यात्रियों की बोर्डिंग के लिए उपयोग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR वालों का इंतजार होने वाला है खत्म, जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां हुई तेजbegusarai-crime,Begusarai news,human trafficking Bakhri,Bakhri news,Begusarai police,human trafficking arrest,sex trafficking ring,Bihar crime news,women trafficking,illegal trade arrest,Bakhri red light area,Bihar news
2.5 लाख मीट्रिक टन क्षमता
एयरपोर्ट पर 30 एकड़ में बने मल्टी माॅडल कार्गो हब से देश विदेश के बाजारों तक उत्पादों को पहुंचाने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग पर दो कार्गो विमानों के लिए स्टैंड बनाए गए हैं। क्रेन सिस्टम से इन स्टैंडों पर विमानों को खड़ा कर उत्पादों को देश विदेश के बाजारों तक पहुंचाने के लिए लोडिंग अनलोडिंग की जा सकेगी।
टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश से पहले होगी जांच
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक एटीआरएस मशीन से हैंड और केबिन बैगेज की जांच की जाएगी। कम समय में ज्यादा सटीक तरीके से जांच के लिए इस मशीन को लगाया गया है। यहां पर भी 13 सुरक्षा लेन चालू रहेंगी जिससे विमान में यात्रा के दौरान हथियार, विस्फोटक, चाकू, नुकीली वस्तुएं, ज्वलनशील पदार्थ, आदि सामान लेकर कोई यात्री प्रवेश न कर सकें।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR और आगरा, मथुरा से नोएडा एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी, जल्द शुरू होगा यमुना एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज
 |