237 पंचायत सहायक को फसल सर्वे न करने पर नोटिस जारी।
संवाद सूत्र, बलरामपुर। वर्तमान समय में खरीफ फसलों का कृषि विभाग एग्री स्टैक सर्वे कराया जा रहा है। फसल सर्वे में कृषि विभाग के कर्मचारी, ग्राम रोजगार सेवक व पंचायत सहायक की ड्यूटी लगाई गई है। सर्वे कार्य में पंचायत सहायक रुचि नहीं ले रहे हैं। इससे सर्वे प्रभावित हो रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सर्वे में लापरवाही करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय ने 237 पंचायत सहायकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देना का निर्देशित किया गया।
कृषि विभाग ने ग्राम पंचायतों के गाटा संख्या का आवंटन कर सचिव व पंचायत सहायक को समय से सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।new-delhi-city-politics,New Delhi City news,electric buses New Delhi,Delhi transport system,electric vehicle launch,Yumnapar bus routes,DTC electric buses,electric bus service,Delhi public transport,electric bus implementation,New Delhi City bus service,Delhi news
कृषि विभाग के अधिकारी सर्वे में लगे कर्मियों को फोन एवं वाट्सएप के माध्यम से सर्वे करने को कहा गया है। अभी सर्वे की प्रगति शून्य ही है। इससे यह प्रतीत होता है कि इनके द्वारा शासन व उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी की जा रही है।
इसी लिए 237 पंचायत सहायकों को नोटिस जारी कर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के माध्यम से कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में युवाओं को इन 10 क्षेत्रों में मिलेगा अधिक रोजगार, सभी जिलों में औद्योगिक संभावनाओं की हुई पहचान
 |