पीड़ितों के बयान के साथ डिजिटल व अन्य सुबूतों से होगा चैतन्यानंद का सामना
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पटियाला हाउस में ड्यूटी कोर्ट के समक्ष अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद सरस्वती ने कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और उनसे यौन संबंध बनाने की कोशिश की। अभियोजन पक्ष ने कहा कि चैतन्यानंद ने उन्हें धमकियां दी थीं और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, इनमें से कुछ बाथरूम में भी लगाए गए थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने कहा कि कई छात्राओं ने शिकायत की है। कुछ आरोपों की पुष्टि की जानी है। शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए वकील ने कस्टडी में भेजने की पुलिस की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि पीड़ितों के बयानों के साथ डिजिटल और अन्य सुबूतों से अभियुक्त का सामना कराने के लिए कस्टडी जरूरी है।
Goa police arrest,ex-girlfriend private photos,social media sharing arrest,cyber crime Goa,Mohammed Sadhim arrest,revenge porn arrest,Indian Penal Code BNS,Information Technology Act,Goa crime news,online privacy violation
वहीं, आरोपित के वकील ने हिरासत में पूछताछ की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि सभी छात्राओं ने पहले ही अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। इसके अलावा पुलिस मेरे मुवक्किल के फोन, एक आईपैड और मेरा सामान जब्त कर चुके हैं। यह भी कहा कि चैतन्यानंद के भगवा वस्त्र छीन लिए गए हैं और मुझे अपने वस्त्र पहनने की अनुमति नहीं है। यह भी कहा कि पुलिस केवल मुझे परेशान करने के लिए पुलिस कस्टडी चाहती।
यह भी पढ़ें- 17 लड़कियों के शोषण का आरोपी चैतन्यानंद पांच दिन की रिमांड पर, \“पीएमओ\“ कनेक्शन की देता था धौंस
 |