करमैनी पुल से राप्ती में युवक ने लगाई छलांग।
जागरण संवाददाता, संत कबीर नगर। मेंहदावल व कैंपियरगंज की सरहद पर स्थित राप्ती नदी पर बने करमैनी पुल से रविवार सुबह करीब आठ बजे युवक ने बाइक खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। राहगीर की सूचना पर करमैनी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मछुआरों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने मौके पर खड़ी बाइक से युवक की पहचान 25 वर्षीय जयहिंद यादव पुत्र संतराम यादव, निवासी शिवपुर करमहवा थाना कैंपियरगंज, जनपद गोरखपुर के रूप में की। स्वजन ने बताया कि जयहिंद मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। LIC policy sales,GST removal impact,life insurance policies,health insurance policies,Navratri LIC sales,LIC premium income,insurance sector boost,first year premium,LIC market share,LIC profit growth
उसने एमएससी और बीएड की पढ़ाई की थी। परिवार के मुताबिक, नौकरी न मिलने के कारण वह अवसादग्रस्त हो गया था। उसकी दो छोटी-छोटी बेटियां भी हैं।
दिनभर चला सर्च आपरेशन मेंहदावल और कैंपियरगंज पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर दिनभर सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का सुराग नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि युवक की तलाश लगातार की जा रही है।
 |