गिरफ्तार किए गए स्नैचरों में एक पर पहले से नशा तस्करी और दूसरे पर हत्या का मामला दर्ज है।
जागरण संवाददाता, मोहाली। राहगीरों को निशाना बनाकर मोबाइल फोन छीनने वाले दो स्नैचरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान बढ़माजरा के रहने वाले साहिल और विकास के रूप में हुई है। साहिल के खिलाफ पहले से ही नशा तस्करी का केस दर्ज है, जबकि विकास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है। दोनों से 20 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जोकि उन्होंने अलग-अलग जगह वारदात को अंजाम देकर छीने थे। पुलिस के अनुसार, स्नैचरों के एक और साथी की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Amreli Airport accident,trainer aircraft accident,Gujarat plane crash,aviation academy aircraft,runway incident,pilot safety,Amreli collector,civil aviation investigation,aircraft maintenance,flight training safety
डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चाहल ने बताया कि गांव मोहाली में फलों की रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि दो युवक उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर फेज-1 थाने पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने खुफिया सूचनाओं और छानबीन के आधार पर साहिल और विकास को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान इनके पास से 20 मोबाइल फोन बरामद हुए। यह गिरोह पिछले लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और राहगीरों को अपना निशाना बना रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
 |