एसएमएस-2 में आग की चपेट में आए चार मजदूर। फोटो जागरण
जागरण सवांददाता, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 एसएमएस-2 में रविवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग लगने से चार ठेका मजदूर झुलस गए। घायल मजदूरों में रंजीत महथा, ब्रजेश महथा, ओमप्रकाश महली और प्रवीण कुमार शामिल हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मजदूरों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती
घटना के तुरंत बाद घायल मजदूरों को प्लांट मेडिकल यूनिट में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) रेफर कर दिया गया।
कई मजदूरों की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, रंजीत महथा 90 प्रतिशत से अधिक झुलस चुके हैं, जबकि ब्रजेश महथा और ओमप्रकाश महली 60 प्रतिशत, और प्रवीण कुमार 45 प्रतिशत झुलसे हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
आग की लपटों की चपेट में आए मजदूर
घटना के संबंध बताया जा रहा है कि हाट मेटल से भरे हुए लेडल को क्रेन से उठाया जा रहा था, इस बीच क्रेन का रोप टूट गया। इससे हाट मेटल छलका और उससे आग लग गई और आग की लपटों से ऊपर काम कर रहे चार मजदूर चपेट में आ गए।azamgarh-other-sports,Varanasi News,Varanasi Latest News,Varanasi News in Hindi,Varanasi Samachar,अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती,मैट कुश्ती,बिंदु दारा सिंह,मिट्टी का अखाड़ा,खेल प्रोत्साहन,भारतीय पहलवान,राष्ट्रीय खेल,खेल विकास,कुश्ती प्रतियोगिता,अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मुकाबला, मैट पर होगी कुश्ती, Azamgarh top news, Azamgarh latest news, Azamgarh trending news, bindu darasingh in Azamgarh, ,Uttar Pradesh news
जून महीने में भी हो चुका है हादसा
बोकारो स्टील प्लांट में हुई इस घटना ने एक बार फिर से औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर कई सवाल उठ खड़े हुए है। प्लांट प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन आंतरिक जांच शुरू होने की जानकारी मिली है। इससे पहले जून माह में भी यहीं पर इसी प्रकार की घटना हुई थी। उस वक्त भी 5 मजदूर घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें- Deoghar News: नवरात्र में तीन दिनों तक बंद रहेगा इन मंदिरों का पट, शिव-पार्वती से जुड़ी है परंपरा
यह भी पढ़ें- हजारीबाग भूमि घोटाला: जेल में बंद IAS विनय चौबे के सहयोगी विनय सिंह के 6 ठिकानों पर ACB की छापेमारी
 |