लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित बदमाश की पुलिस से मुठभेड़...सीने में लगी गोली, गंभीर घायल_deltin51

cy520520 2025-9-29 02:06:37 views 1177
  घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी व इंसेट में बदमाश नईम का फाइल फोटो। सौ. सोशल मीडिया





संवाद सूत्र, जागरण, मीरापुर, (मुजफ्फरनगर)। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला। पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा की बुलेटप्रुफ जैकेट व हेडकांस्टेबल कालू राम के बाएं हाथ पर लगी। इससे हेडकांस्टेबल कालूराम घायल हो गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग की।



नगर कोतवाली के सामने दुकान का मामला, दोनों पक्षों ने किया समझौता

संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली के ठीक सामने जूतों की दुकान पर ग्राहक और दुकान कर्मचारियों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों से ओर से थप्पड़ चले। आसपास के लोगों व अन्य ग्राहकों ने बीच-बचाव कराया। पुलिस मारपीट करने वालों युवकों को कोतवाली में ले गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।bokaro-general,Bokaro Steel Plant accident,SMS-2 fire,Bokaro Steel Plant,steel plant accident,worker injury,industrial accident Bokaro,hot metal spill,crane malfunction,Bokaro General Hospital,plant safety standards,Jharkhand news   



शिव चौक के पास नगर कोतवाली के सामने गुप्ता शूज के नाम से जूते-चप्पल की दुकान है। शनिवार को भोपा क्षेत्र के गांव नगला निवासी सलमान दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि वह एक दो-दिन पहले जूते खरीदकर गया था, जिन्हें बदलने के लिए वह पहुंचा। जिस पर दुकान के कर्मचारियों ने उससे दो दिन का समय मांगा। इसी बात पर सलमान बहस करने लगा और देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई। दोनों के बीच जमकर थप्पड़ चले।



उधर,  दौरान दुकान व उसके बाहर देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम भी लग गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और दोनों को समझा-बुझाकर शांत किया। साथ ही मारपीट करने वालों को थाने लेकर गई। यहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे से माफी मांगते हुए समझौता नामा लिखकर दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष लौट गए।



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138177

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com