रूस का कीव और अन्य क्षेत्रों पर ड्रोन और मिसाइल हमले (रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस ने रविवार तड़के कीव और यूक्रेन के अन्य हिस्सों पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिनमें कम से कम चार लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए। यह फुल स्कैल वार के शुरू होने के बाद से राजधानी पर सबसे बड़े हमलों में से एक था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उधर, पोलैंड ने दो दक्षिण-पूर्वी शहरों के पास अपना एयर स्पेस बंद कर दिया और उसकी वायु सेना ने खतरा टलने तक जवाबी कार्रवाई में जेट विमान भेजे।
यूक्रेन की सेना ने कहा कि रूस ने रात भर में 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें दागीं और उसकी एयर डिफेंस सिस्टम ने 568 ड्रोन और 43 मिसाइलों को मार गिराया। इसने बताया कि हमले का मुख्य लक्ष्य राजधानी कीव थी।Donald Trump,Shehbaz Sharif,Asim Munir,Pakistan-America relations,White House meeting,Rare minerals,US Strategic Metals,Pakistan economic crisis,Foreign investment Pakistan,Pakistan minerals export
राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि 12 घंटे से ज्यादा समय तक चले इस हमले में एक कार्डियोलॉजी क्लिनिक, कारखाने और आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।
(समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- कीव पर तेज हुए रूसी सेना के हमले, हर महीने 700 वर्ग किमी यूक्रेनी इलाके पर कब्जा कर रही पुतिन आर्मी
 |