यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में धूम मचा रहे बागपत के उत्पाद...युवाओं ने शो में सैर कर पाया स्टार्टअप आइडिया_deltin51

LHC0088 2025-9-28 23:36:28 views 1267
  यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में धूम मचा रहे बागपत के उत्पाद। जागरण





जागरण संवाददाता, बागपत। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बागपत की कंपनियों के उत्पाद धूम मचा रहे हैं। जीआइ टैग प्राप्त होम फर्निशिंग के उत्पाद तथा शहद की अच्छी मांग है। जिले के युवाओं को भी ट्रेड शो की सैर कर सीएम युवा कानक्लेव में व्यापार एवं स्टार्टअप आइडियाज और इनोवेटिव द्यमों की जानकारी प्राप्त करने का मौका मिला। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बागपत की दस कंपनियां तथा एक महिला स्वयं सहायता समूह को उत्पाद ट्रेड शो में स्टाल पर प्रदर्शित करने का मौका मिला है। बागपत की ज्वेलरी, डेकोरेटिव प्रोडक्ट, पैकेजिंग प्रोडक्ट तथा एक जिला एक उत्पाद योजना में चयनित जीआइ टैग प्राप्त बेडशीट, पर्दे, तौलिया, कुशन कवर, कपड़े के बैग आदि होम फर्निशिंग के उत्पाद ट्रेड शो में धूम मचा रहे।

fatehabad-state,Fatehabad news,heart disease in youth,heart attack risk,unhealthy lifestyle,high blood pressure,diabetes risk,fast food effects,heart disease symptoms,prevention of heart disease,Fatehabad hospital,Haryana news   

खेकड़ा के दिलशाद व इनाम ने कहा कि ट्रेड शो में उनके होमफर्निशिंग के उत्पादों के स्टाल पर कई राज्यों के लोग आकर खरीदी कर चुके हैं। कारोबार को बढ़ाने के लिए सरकार का अच्छा सहयोग मिल रहा है। बागपत शहद पर्यटकों तथा क्रेताओं का स्वाद मजेदार बना रहा है।

बड़ौत का रिम-धुरा, एक्सल, नट बोल्ट, हुक व कल्टीवेटर, रोटावेटर, मल्टीक्राप थ्रेसर, सीड ड्रिल, सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, डिस्क हैरो आदि कृषि यंत्र भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं। वहीं, बागपत के युवाओं ने भी खुद के खर्चे से ट्रेड शो की सैर की तथा वहां कानक्लेव में कारोबार करने के लिए आइडियाज प्राप्त किए। जिले के युवाओं में ओसियान इंटरप्राइजेज के कारपोरेट गिफ्टिंग स्टाल के प्रति गहरी रुचि दिखाई दी।



इन कंपनियों ने लिया भाग : आकृति ज्वेलक्राफ्टज, लूम्स इंडिया, रजनी हेड्रान, बंसल टेक्सटाइल, ऋषभ टेक्सटाइल, एम्ब्रोसिया बीकीपिंग, सिद्धनाथ इंटरनेशनल, खेकड़ा हैंडलूम और कैरिवेल कंपनी सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह शामिल हैं।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140091

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com