विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते डीएम दीपक मीणा
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महानगर के प्रमुख सड़कों के डिवाइडर पर लगे पौधों की बदहाली को डीएम दीपक मीणा ने गंभीरता से लिया है। शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि साफ-सफाई और पौधों की देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डीएम ने कहा कि डिवाइडर में लगाए गए पौधे शहर की सुंदरता और हरियाली को बढ़ाने के उद्देश्य से लगाए गए हैं, लेकिन वर्तमान स्थिति देखकर लगता है कि संबंधित विभाग अपने दायित्व का सही निर्वहन नहीं कर रहे हैं। घास-फूस की सफाई, पौधों की देखभाल और उनकी उचित सिंचाई अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिम्मेदार विभाग नियमित निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी पौधे स्वस्थ और सुरक्षित रहें, वर्ना संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा कराएं। साथ ही सभी परियोजनाओं की साप्ताहिक प्रगति की रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं। किसी भी निर्माण कार्य में कोई अड़चन आ रही हो तो उन्हें या मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनके हैंडओवर की प्रक्रिया समय से पूरी कराएं। इसमें देर होने पर जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने नगर के विभिन्न स्थानों पर चल रहे पुल और सड़कों की प्रगति पूछी और चेताया कि निर्माण परियोजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई स्वीकार्य नहीं की जाएगी।kanpur-city-crime,Kanpur News,Kanpur Latest News,Kanpur News in Hindi,Kanpur Samachar,ss,Kanpur News,Kanpur Latest News,Kanpur News in Hindi,Kanpur Samachar,Kanpur youth death,seizure death Kanpur,Govind Nagar incident,epilepsy attack Kanpur,Kanpur accident news,LLR Hospital Kanpur,Uttar Pradesh news
यह भी पढ़ें- डबल से थर्ड लाइन, फिर भी कम नहीं हुआ ट्रेनों का \“जर्नी टाइम\“
उन्होंने कहा कि -गोरखपुर मुख्यमंत्री सिटी है, यहां के सभी अधिकारी, कर्मचारियों का कर्तव्य है कि शहर को बेहतर ढंग से विकसित करें और जनपद को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें की जनता की सुविधाओं से जुड़े कामों में कोई लापरवाही न हो।
उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहकर नियमित निरीक्षण करें और समय से परियोजनाओं को पूरा कराना सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, परियोजना निदेशक दीपक कुमार सिंह सहित लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
 |