केरल PSC परीक्षा में हाईटेक नकल (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के कन्नूर में राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा में नकल करने के आरोप में शनिवार को एक अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया है। वह हेडसेट और कैमरे की मदद से नकल कर रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपित की पहचान एन पी मोहम्मद साद के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि साद छोटे से हेडसेट और कैमरे का इस्तेमाल कर रहा था। वह बाहर मौजूद अपने साथी को प्रश्न भेज रहा था और वहां से उसे उत्तर भेजा जा रहा था। यह घटना पय्यम्बलम के एक सरकारी स्कूल में पीएससी परीक्षा के दौरान हुई।patna-city-general,Patna City news, Puja Special Trains, Diwali special trains, Chhath Puja trains, Bihar train services, Gaya Anand Vihar train, Muzaffarpur Anand Vihar train, Indian Railways festival, Patna railway news, Special trains 2025,Bihar news
परीक्षा हॉल से की भागने की कोशिश
एक निरीक्षक ने कथित गड़बड़ी देखी और पीएससी सतर्कता शाखा और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। साद ने परीक्षा हाल से भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने पुष्टि की कि उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया है और कहा कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी औपचारिक रूप से दर्ज की जाएगी।
Tamil Nadu Stampede: विजय की रैली में भगदड़, देर से पहुंचे नेता या पानी की बोतल बांटने से हुई घटना? क्या है मुख्य कारण
 |