CBI ने कई शहरों में की छापेमारी (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीबीआई ने घर खरीदारों के साथ कथित धोखाधड़ी और ठगी के लिए बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों के खिलाफ छह मामले दर्ज करने के बाद शनिवार को कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई में 12 स्थानों पर छापेमारी की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
छापेमारी के दौरान विभिन्न दस्तावेज और कुछ डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एजेंसी कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई में घर खरीदारों को धोखा देने के लिए बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों के बीच साठगांठ की जांच कर रही है।
पहले भी CBI ने की थी जांच
बिल्डरों और डेवलपर द्वारा धोखा दिए जाने तथा वित्तीय संस्थानों द्वारा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई से परेशान होकर घर खरीदारों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सीबीआइ की प्रवक्ता ने कहा कि गृह ऋण की \“सहायता योजना\“ शुरू करने के बाद उसमें बदलाव लाकर घर खरीदारों को धोखा देने में बिल्डर और वित्तीय संस्थानों के बीच मिलीभगत को देखते हुए अप्रैल 2025 में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सात प्रारंभिक जांच दर्ज करने का निर्देश दिया था।Swami Avimukteshwaranand,Narendra Modi remarks,Jagadguru Rambhadracharya,Jabalpur court order,Defamatory statements case,Madhya Pradesh judiciary,Indian politicians controversy,Religious leader comments,First class magistrate,Ram Prakash Awasthi
इससे पहले भी सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सात प्रारंभिक जांच दर्ज की थी। इसके साथ ही सीबीआइ ने छह प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों के आधार पर एनसीआर क्षेत्र के बिल्डर के खिलाफ 22 मामले दर्ज किए थे। सुप्रीम कोर्ट में एक स्थिति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई थी।
क्यों की गई छापेमारी
प्रवक्ता ने कहा-अब एनसीआर के बाहर विभिन्न बिल्डरों के खिलाफ सातवीं प्रारंभिक जांच पूरी होने पर सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की है। सीबीआइ द्वारा जमा की गई रिपोर्ट की समीक्षा के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई के विभिन्न बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ छह नियमित मामले दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन करते हुए छह नए मामले शुरू किए गए और छापेमारी की गई।
Tamil Nadu Stampede: विजय की रैली में भगदड़, देर से पहुंचे नेता या पानी की बोतल बांटने से हुई घटना? क्या है मुख्य कारण
 |