पत्नी को बदनाम करने के लिए जगह-जगह लगाए पोस्टर (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सहयोगी, ऊना। हरोली क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी के बीच चल रही खींचतान सड़कों पर आ गई है। पति ने पत्नी को बदनाम करने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगा दिए जिससे आहत होकर सरकारी स्कूल में बतौर अध्यापिका कार्यरत पीड़िता ने पति के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति रजनीश निवासी गांव रिंझ डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मंडी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना हरोली के अंतर्गत एक गांव में सरकारी स्कूल में तैनात महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में रजनीश के साथ हुई है।
lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Kapoorthala Hotel Robbery,Fake Police Lucknow,Gambling Arrests Lucknow,AliGanj Police,Lucknow Crime News,Extortion Case Lucknow,Uttar Pradesh news
11 वर्ष का बेटा पति के साथ रहता है। महिला ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति के साथ विवाद शुरू हो गया था जिस कारण वह पति से तलाक के लिए सरकाघाट कोर्ट में वर्ष 2021 में केस कर चुकी है। विवाद के कारण वह हरोली क्षेत्र के एक गांव में किराये के मकान में एक साल से रह रही है तथा पति भी अलग हरोली में ही बेटे के साथ रह रहा है।
महिला ने बताया कि 21 सितंबर की शाम को पति ने मुझे व मेरे माता-पिता को बदनाम करने के लिए उसके कमरे के बाहर पोस्टर लगा दिए। उन पोस्टर में कई झूठे आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पति ने ये पोस्टर उसके स्कूल में कार्यरत लोगों के घर जाकर भी दिखाए और उसके खिलाफ अदालत में आभूषण चोरी करने की झूठी गवाही देने के लिए कहा गया है।
वह 23 सितंबर को स्कूल जा रही थी तो पति ने कहा कि वह हर जगह पोस्टर लगाकर उसे बदनाम कर देगा और बच्चे की जिंदगी खराब कर देगा। महिला ने शिकायत में बताया कि पति द्वारा पोस्टर पर मेरे माता-पिता के खिलाफ भी झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 |