नशा मुक्ति केंद्र में बेटे की संदिग्ध मौत के बाद प्रधानमंत्री से लगाई गुहार (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। नशा छुड़ाओ केंद्र में बेटे के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद लुधियानावासी तरसेम मसीह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख न्याय की मांग की है। मसीह ने पत्र में लिखा कि उनका बेटा साहिल मसीह नशों के जाल में फंस गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उसकी नशे की लत छुड़ाने के लिए उन्होंने पटियाला के एक नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाया गया था। हालांकि उन्हें बताया गया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाद में उसी अस्पताल में उपचाराधीन एक अन्य नशे के मरीज ने उन्हें बताया कि साहिल की मौत प्रताड़ना दिए जाने के कारण हुई है।shravasti-general,Shravasti news,Malhipur CHC negligence,torchlight treatment,Brajesh Pathak action,Uttar Pradesh healthcare,Shravasti district,road accident victims,healthcare infrastructure,government accountability,medical negligence,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,up latest news,Uttar Pradesh news
उसके बाद उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री, डीजीपी और मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा, लेकिन अभी तक कुछ न्याय नहीं मिला। अंत में उन्होंने अब प्रधानमंत्री को खत लिखा है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
 |