अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में दिखाया दम
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को श्रीलंका को सुपर ओवर में हरा दिया। ये एशिया कप-2025 का पहला सुपर ओवर था। श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी की और सिर्फ दो रन ही बनाए। उसे यहां तक रोकने में भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का अहम रोल रहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अर्शदीप ने पहले ही गेंद पर कुसल परेरा को आउट किया और फिर चौथी गेंद पर दासुन शनाका को पवेलियन भेजा। एक वाइड सहित अर्शदीप ने सिर्फ दो रन दिए। सूर्यकुमार ने पहली ही गेंद पर तीन रन लेकर भारत को जीत दिलाई। मैच के बाद अर्शदीप ने बताया है कि वह सुपर ओवर में क्या प्लान लेकर उतरे थे।
ये था प्लान
अर्शदीप शुरुआती ओवरों में महंगे रहे थे, लेकिन आखिरी ओवरों में उन्होंने भारत की वापसी करा दी थी। 19वां ओवर फेंकने आए अर्शदीप ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए। सुपर ओवर में भी यही हुआ। अर्शदीप ने मैच के बाद बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में कहा, “मेरी भावना ये कह रही थी कि हमने पावरप्ले में रन लुटाए, लेकिन बाद में सभी ने अपना योगदान दिया और मैच को सुपर ओवर में ले गए। सुपर ओवर में मेरा प्लान साफ था कि मैं वाइड यॉर्कर फेंकूंगा और श्रीलंका को ऑफ साइड पर रन बनाने दूंगा।“
patiala-state,Patiala news,Rajpura vandalism,car vandalism Rajpura,arrests in Rajpura,crime news Patiala,Sanatan Dharam Mandir,police investigation,Jagdish Kumar Jagga,law and order Patiala,Rajpura news,Punjab news
अर्शदीप का ये प्लान काम किया था और परेरा के बाद शानाका भी इसी जाल में फंसे थे। दोनों ऑफ साइड में बड़ा शॉट खेलने गए और आउट हो गए।
खेले सिर्फ दो मैच
इस एशिया कप में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ दो मैच खेले हैं। पहला मैच ओमान के खिलाफ खेला था और फिर श्रीलंका के खिलाफ। दरअसल, इस टूर्नामेंट में टीम मैनेजमेंट ने तीन स्पिनरों के साथ उतरने की रणनीति अपनाई है और इसी कारण अर्शदीप को बाहर बैठना पड़ रहा है। यूं तो अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह भारत के इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में विकेटों का शतक जमाया है। इस टूर्नामेंट से पहले अर्शदीप टी20 मैच में हमेशा भारत की प्लेइंग-11 का हिस्सा होते थे।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: क्या फाइनल में अर्शदीप सिंह को खिलाएंगे सूर्यकुमार? श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद उठ रहे सवाल
यह भी पढ़ें- हारिस रऊफ पर लगा जुर्माना, साहिबजादा को मिली चेतावनी, ICC ने सूर्यकुमार को दी वॉर्निंग
 |