कोलाघाट यार्ड रीमॉडलिंग से ट्रेनों का शेड्यूल गड़बड़ाया। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले कोलाघाट स्टेशन में 2 से 13 अक्टूबर के बीच प्री एनआई और एनआई का कार्य कर रेल प्रशासन कोलघाट स्टेशन यार्ड का रीमॉडलिंग कार्य संपन्न करेगी।
इस कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 4 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 10 अक्टूबर को कर दिया है, जबकि चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 5 ट्रेनों को एक से तीन घंटे के बीच रिशेड्यूल कर चलाएगी।ambedkarnagar-general,Ambedkarnagar news,Mission Shakti program,One day DM,Student district magistrate,Ambedkarnagar district,Women empowerment,Helpline numbers,Public grievances,Government schemes,Anupam Shukla DM,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,up latest news,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी
- 10 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18615 व 18616 हावड़ा-हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस
- 10 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18011 व 18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा वाया आद्रा एक्सप्रेस
ये ट्रेनें घंटो लेट से चक्रधरपुर पहुंचेगी
- 8 अक्टूबर को पोरबंदर स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर-शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 अक्टूबर को चक्रधरपुर 75 मिनट लेट से पहुंचेगी।
- 9 अक्टूबर को पोरबंदर स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर-शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को चक्रधरपुर 3 घंटे लेट से पहुंचेगी।
- 9 अक्टूबर को पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को चक्रधरपुर 3 घंटे लेट से पहुंचेगी।
- 10 अक्टूबर को पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को चक्रधरपुर 60 मिनट लेट से पहुंचेगी।
- 9 अक्टूबर को सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 12809 मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा मेल 12 अक्टूबर को चक्रधरपुर 90 मिनट लेट से पहुंचेगी।
 |