बैलेंस खत्म होते ही गुल हो रही बत्ती, रिचार्ज के घंटों बाद हो रहे चालू
जागरण संवाददाता, बरेली। अगर आपके घर स्मार्ट मीटर लग चुका है तो बैलेंस पर ध्यान देते रहिये। बैलेंस समाप्त होते ही बत्ती गुल हो जा रही है, लेकिन रिचार्ज करने के बाद तत्काल चालू नहीं हो पा रही है। वजह, अभी तक आटो सिस्टम लागू ही नहीं हुआ है। रिचार्ज कराने के बाद 1912 या हेल्प डेस्क पर अवगत कराने के बाद दिन में तो जल्दी सप्लाई चालू हो जा रही है, लेकिन रात में कटने पर आपूर्ति चालू होने में घंटों लग जा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वर्टिकल सिस्टम लागू होने के बाद उपभोक्ताओं के घर और प्रतिष्ठानों पर स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं। पहले से चल रहे पोस्टपेड मीटर, प्री-पेड मीटर में बदले जा चुके हैं। उपभोक्ताओं को सहूलियत यह दी गई कि प्री-पेड मीटर परिवर्तित होने के एक महीना बाद बैलेंस माइनस में जाने के बाद कनेक्शन काटे जा रहे हैं।paschimi-singhbhoom-general,Jharkhand News, IRCTC, Indian Railway, Jharkhand Latest News, Ranchi News, Odisha News, Chakradharpur News, Pashchami singhbhum News, Chaibasa News, Chakradharpur Railway Division, Hatiya Railway Division, Khadakpur Railway Division,आद्रा एक्सप्रेस,ट्रेनें रद,स्टेशन यार्ड रीमॉडलिंग, प्री एनआइ, एनआइ का कार्य ,Jharkhand news
कनेक्शन कटने के बाद रिचार्ज करने पर तत्काल जुड़ नहीं पा रहा है। रिचार्ज के बाद 1912 या हेल्प डेस्क पर अवगत कराने के बाद चालू किया जा रहा है। जो लोग रिचार्ज करके चालू होने का इंतजार कर रहे हैं, उनका घंटों नहीं चालू हो पा रहा है। इस संबंध में मुख्य अभियंता जोन प्रथम ज्ञान प्रकाश ने बताया कि आटो सिस्टम लागू करने के लिए प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर चल रही है।
प्रक्रिया लागू होने के बाद उपभोक्ता के रिचार्ज करते ही बिजली चालू हो जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं को सुझाव दिया है कि इस समय अगर बैलेंस माइनस में चले जाने पर बिजली की आपूर्ति बंद होती है तो रिचार्ज कर 1912 या हेल्प डेस्क को जरूरत अवगत करा दें, ताकि तत्काल आपूर्ति चालू कराई जा सके।
 |