बीएसए के समर्थन में आई यूपी एजुकेशनल आफिसर्स एसोसिएशन।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सीतापुर में प्रधानाध्यापक द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की पिटाई के मामले में समर्थन-विरोध का मामला थम नहीं रहा। शुक्रवार को प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने मामले निष्पक्ष जांच की मांग उठाई थी।
इसके बाद शनिवार को यूपी एजुकेशन आफिसर्स एसोसिएशन, बीएसए के समर्थन में आ गई। एसोसिएशन ने अधिकारी के चरित्र हनन की कोशिश की निंदा की और शिक्षा महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
bareilly-city-general,Bareilly City news,smart meter recharge,power outage Bareilly,prepaid meter issues,electricity supply delay,1912 helpline,UPPCL smart meter,Bareilly electricity,smart meter problems,auto recharge system,Uttar Pradesh news
सीतापुर में 23 सिंतबर को प्राथमिक विद्यालय नंदवा के प्रधानाध्यापक बिजेंद्र कुमार वर्मा ने कार्यालय के अंदर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह पर बेल्ट से हमला किया था। प्रकरण की जांच प्रशासन व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा की जा रही है।
शनिवार को यूपी एजुकेशनल आफिसर्स एसोसिएशन ने कार्यकारिणी की बैठक में घटना की निंदा की। कहा गया कि आए दिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, जिससे अधिकारियो में रोष है।
एक फोटो का इस्तेमाल करके इंटरनेट मीडिया पर बीएसए के चरित्र पर प्रश्न खड़ा किया जा रहा है, जबकि अधिकारी के साथ में खड़ी महिला उनकी धर्मपत्नी है। किसी भी महिला शिक्षिका के साथ नाम से इंटरनेट मीडिया पर प्रचारित करना महिला शिक्षक के सम्मान के विरुद्ध है। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
 |