पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों के बारे में जानकारी दी। जागरण
संवाद सहयोगी, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। मोतिहारी साइबर थाना की पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया के ताजपुर देउर गांव में छापेमारी कर दो साइबर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए गिरोह के पाकिस्तान कनेक्शन का पर्दाफाश किया है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। इसी के साथ पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। दोनों से शनिवार को सघन पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस के सामने कई तथ्य आए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उस आधार पर पुलिस की टीम छापेमारी व जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए जानेवालों में केसरिया के लाला छपरा निवासी ताजपुर पठखौलिया पंचायत के सरपंच मोहन दास का पुत्र विशाल कुमार व खाप गोपालपुर निवासी अमन कुमार शामिल हैं। चार अन्य बदमाश फरार चल रहे हैं।
सभी की खोज में छापेमारी की जा रही है। फरार बदमाशों में पश्चिम चंपारण के बेतिया निवासी इरशाद, केसरिया के लाला छपरा निवासी मो. सद्दाम, निखिल कुमार व रितेश कुमार शामिल हैं।
uttarkashi-common-man-issues,Uttarkashi news,Kalindi Khal Trek,ITBP Himveers,Gangotri Badrinath trek,High altitude trekking,India Tibet Border Police,Uttarkashi tourism,Mountain expedition,Indian mountaineering,Himalayan trek,uttarakhand news
इसी थानाक्षेत्र के ताजपुर देउर गांव निवासी मुस्लिम कुरैशी ने साइबर पुलिस से ठगी की शिकायत की थी। उस आधार पर मोतिहारी साइबर थाना व केसरिया थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों गिरफ्तार किए गए।
गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर शहर के चांदमारी मोहल्ला में उनके किराए के कमरे में छापेमारी कर पांच सेलफोन, तीन एटीएम कार्ड, तीन बैंक पासबुक, दो चेक बुक, नौ सिम कार्ड व चार सेलफोन का डिब्बा जब्त किया गया है।
अमन के सेलफोन की जांच के बाद पता चला है कि उसने पाकिस्तान निवासी अरशद नामक व्यक्ति के सेलफोन पर चैट व वाट्सएप कालिंग की है। बदमाशों के खिलाफ हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना व बिहार के अलावे कई राज्यों में भी साइबर ठगी के मामलों के दर्ज होने की बात सामने आई है।
छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, मुमताज अहमद, दारोगा शिवम सिंह, सौरभ कुमार आजाद गौतम कुमार, नीरज कुमार व आनंद कुमार भारती शामिल थे ।
 |