कंबाइन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
जागरण संवाददाता, कैथल। कंबाइन की टक्कर से बाइक सवार गांव टयोंठा निवासी 34 वर्षीय रतनेश की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हादसा शनिवार को सुबह के समय पूंडरी क्षेत्र में कैथल-करनाल स्टेट हाईवे पर हुआ। दोनों गांव टयोंठा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूंडरी की तरफ आ रहे थे। जैसे ही कैथल-करनाल स्टेट हाईवे पर पहुंचे तो सामने से आ रहे एक कंबाइन ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रास्ते से जा रहे लोगों ने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दी और साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। पूंडरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। वहां पर जांच के बाद डाक्टरों ने रतनेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों अपने किसी काम से टयोंठा गांव से पूंडरी आ रहे थे। पूंडरी चौकी से एसआइ सुभाष ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास सूचना आई थी। उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के बेटे विजय की शिकायत पर कंबाइन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।sonbhadra-general,Sonbhadra news,truck fire incident,Murdhwa-Bijpur road accident,Singrauli raw material transport,short circuit fire,fire brigade operation,road traffic disruption,truck driver safety,Pipari police station, सोनभद्र की खबर, यूपी की खबर, मुर्धवा बीजपुर मार्ग, ट्रक में लगी आग,Uttar Pradesh news
 |