मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर खड़े ट्रक के केबिन में लगी आग, चालक बचा।
जागरण संवाददाता, सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे एक खड़ी ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते केबिन जलकर पूरी तरह राख हो गई।
गनीमत रही कि ट्रक चालक समय रहते नीचे उतर आया, जिससे उसकी जान बच गई। घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि एक डीसीएम ट्रक कोलकाता से मोमबत्ती बनाने का कच्चा माल लेकर सिंगरौली की ओर जा रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Gaya news,Bihar elections,Sector officer training,Election preparation,Fair election process,District election officer,Voting center facilities,EVM management,Model code of conduct,Bihar elections 2025
मुर्धवा से आगे बढ़ते ही अचानक ट्रक के इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे रोक दिया और तुरंत नीचे उतर गया। इसी बीच इंजन में आग पकड़ ली और कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल हिंडाल्को की फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रक का केबिन और इंजन पूरी तरह जल चुका था। ट्रक चालक ने बताया कि वह कच्चा माल लेकर सिंगरौली जा रहा था, तभी अचानक यह हादसा हो गया।
गनीमत रही कि समय रहते उसने ट्रक से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगी हो सकती है। इस घटना से मार्ग पर कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।
 |