नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में पति व जेठानी गिरफ्तार। प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, जयनगर। देवधा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 अकौन्हा गांव में एक 18 वर्षीय नवविवाहिता की मौत हो गई। संदेहास्पद हालत में पुलिस ने पति व जेठानी को गिरफ्तार किया। मृतका की पहचान चंदन महरा की पत्नी काजल कुमारी (18) बताया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। घटना को लेकर मृतका की मौसी देवधा थाना क्षेत्र के अकौन्हा गांव निवासी सीता देवी के बयान पर पति, सास-ससुर समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में पुलिस ने थाना कांड संख्या 107/25 दर्ज किया है। मृतका की मौसी के बयान पर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतका की मां के देहांत होने के बाद काजल कुमारी को उसकी मौसी सीता देवी अपने घर अकौन्हा गांव में रखती थी।aligarh-city-general,controversial posters,Aligarh tensions,Hindu organizations protest,intelligence failure,police action Aligarh,communal harmony Aligarh,Dhuri wali Gali,illegal activities Aligarh,Uttar Pradesh news,controversial posters, अलीगढ़ की खबर, यूपी की खबर, बरेली में बवाल, बरेली में उपद्रव, बरेली में लाठीचार्ज,Uttar Pradesh news
विगत आठ माह पूर्व काजल कुमारी का विवाह अकौन्हा गांव निवासी चंदन महरा के साथ किया। बीते चार माह से चंदन महरा के द्वारा दहेज के रूप में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर मृतका को लगातार प्रताड़ित करता था।
शुक्रवार की शाम चंदन महरा ने अपनी पत्नी मृतका को अपने मौसी से दहेज के रूप में एक मोटरसाइकिल मांग करते हुए कहा कि अगर मोटरसाइकिल नहीं मांग कर लाया तो तुम्हें जान से मार दूंगा। मृतका ने अपने पति के बातों को मोबाइल फोन से अपनी मौसी को बताया।
सीता देवी ने बताया कि रात दस बजे मुझे पता चला कि काजल कुमारी की मृत्यु हो गई है। काजल कुमारी की जानकारी के लिए उसके ससुराल आया तो वहां नहीं थी तो अपने पति के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचा तो देखा की काजल कुमारी मृत अवस्था में है।
 |