मीरजापुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव_deltin51

deltin33 2025-9-28 00:06:44 views 1141
  फांसी पर लटकने से विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत।





जागरण संवाददाता लालगंज (मीरजापुर)। थाना क्षेत्र के बघई निवासी मोनू की 22 वर्षीया पत्नी खुशबू ने शुक्रवार को देर शाम साड़ी के फंदे से घर के अंदर पंखे के सहारे लटक कर संदिग्ध स्थिति में जान दे दी। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शनिवार को शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। देर रात मायके वालों ने थाने में तहरीर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

लालगंज थाना क्षेत्र के तिलांव पुलिस चौकी अंतर्गत बघई गांव निवासी मोनू की पत्नी खुशबू घर में पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से लटकने से संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि घर का पूरा परिवार गड़बड़ा धाम शीतला माता के दर्शन पूजन के लिए गए थे।



घर में मोनू की पत्नी खुशबू और मोनू के 80 वर्षीय दादा थे। शाम छह बजे के बाद गड़बड़ा से वापस आने पर मोनू व परिवार के लोगों ने देखा की खुशबू अपने कमरे को अन्दर से किवाड़ बंद कर लिया था। खिड़की से देखा की खुशबू पंखे में साड़ी के सहारे फंदे पर लटकी थी।

स्वजन आनन फानन में पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में किवाड़ तोड़ कर शव को नीचे उतारा गया। मोनू ने इसकी सूचना अपने ससुराल विंध्याचल थाना के महुआरी में दिया। देर रात खुशबू के मायके से दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने खुशबू को मृत देख कर काफी उत्पात मचाया।madhubani-crime,Madhubani news,newlywed death,suspicious death,domestic violence,dowry harassment,Jaynagar news,Bihar crime news,Madhubani crime,police investigation,Devdha police station,Bihar news   



स्थानीय लोगों ने तिलांव चौकी पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। देर रात मायके पक्ष द्वारा पति मोनू सहित ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया।

पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर रात में पीएम के लिए शव मोर्चरी भेज दिया। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव को पुलिस ने स्वजनों को सौंप दिया।मोनू पत्नी के साथ पूना में रहता था तीन दिन पहले वह पत्नी खुशबू के साथ बघई स्थित घर आया था, खुशबू को अभी कोई संतान नहीं है।‌



प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह ने बताया की महिला की फांसी लगाने से मौत हुई है। मायके पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में एक लाख 60 हजार टन होगी धान की खरीद, जिले में बनाए गए हैं 138 क्रय केंद्र

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
388010

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com